अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गौ हत्या पर रोक अविलंब लगाने की मांग करते हुए आग्रह किया है की जो गौ माता हमे दूध,गोबर और मूत्र देती है,बिना उसके हम भारत में कोई शुभ कार्य शुभ नहीं कर सकते,जिस गौ माता के रक्षा के लिए भगवान को धरती पर उतरना पड़ा हो उस देश में गौ मां को हत्या हो यह न्याय संगत नहीं है,भारतीय संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए गौ मां की हत्या पर रोक लगाने का अविलंब कानून बनाकर गाय को राष्ट्र माता का दर्जा प्रदान किया जाये,ताकि इस कली काल में मानव समाज और विश्व की रक्षा और सुरक्षा हो सके,साधु संतों, भक्तों और अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ झारखंड की ओर से गौ हत्या पर अविलंब रोक लगाकर गौ की रक्षा और सुरक्षा का संकल्प कराया जाय।
इस कार्य को पूरा करने के लिए समस्त भारतीय समाज की ओर से प्रधानमंत्री जी से विशेष आग्रह
है,क्यों की आज गाय सुरक्षित तो हम सुरक्षित है, गौ पलकों के लिए आर्थिक सहायता और साधन उपलब्ध कराया जाय,प्रत्येक पंचायत में गौसला से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों से खाद और दावा बनाने का योजना अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ को सौंपा जाये।
पीएम नरेंद्र मोदी से गौ हत्या पर रोक लगाने की मांग: जे पी पांडेय
Related Posts
Add A Comment