सहरसा। समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभाकक्ष में गुरूवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनान्तर्गत ऋण वितरण शिविर एवं समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें लधु उद्योग को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनान्तर्गत ऋण वितरकों को विभिन्न बैंकों से ऋण सहायता के रूप में दिया गया।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष सहरसा जिला माइक्रो फुड प्रोसेंसिग,मखाना पेकेजिंग एवं अन्य लधु उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु प्रथम स्थान प्राप्त किया इस वर्ष बाईसवे स्थान पर है। ऋण का वितरण कुल 46 लाभुकों के बीच चेक दिया गया। जिसमें कुल एक करोड़ छिहत्तर लाख रूपया ऋण वितरकों को चेक के माध्यम से दिया गया। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, जीविका एवं अन्य बैक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version