पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक साक्षात्कार में नीतीश कुमार पर संगति का असर पड़ने वाली बात पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सबसे अधिक भाजपा के नेता ही इस बात के साक्षी रहे हैं कि नीतीश कुमार चाहे किसी दल या गठबंधन में रहें, वे कभी अपने मौलिक सोच एवं विचारों से समझौता नहीं करते।
विजय चौधरी ने कहा कि यही कारण है कि गठबंधन बदल जाने पर भी बिहार के प्रगति की रफ्तार बाधित नहीं होती। चौधरी ने कहा कि दरअसल, जातीय गणना का चुनौती भरा कार्य देश में पहली बार सफलतापूर्वक सम्पन्न करने एवं इनके आंकड़े के आधार पर दलितों, पिछड़े एवं अति-पिछड़ों के लिए आरक्षण सीमा बढ़ाने के साथ सभी जाति के गरीबों की पहचान कर उनके आर्थिक विकास की योजना बनाने के निर्णय से भाजपा बेचैनी महसूस कर रही है। अभी तो बिहार से सीख लेकर पूरे देश में जातीय जनगणना कराकर दलितों, पिछड़ों-अति पिछड़ों के साथ सभी जाति के गरीबों के साथ न्याय कराना ही राष्ट्रीय विमर्श का मुद्दा है।
मंत्री चौधरी ने कहा कि जान-बूझकर गरीबों की हकमारी करने के लिए ही भाजपा राष्ट्रीय विमर्श के मुख्य मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।