नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सर्वदलीय बैठक 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे संसद पुस्तकालय भवन, नई दिल्ली में होगी।

संसदीय कार्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर को शुरू होगा और सरकारी कामकाज की अनिवार्यताओं के अधीन, सत्र 22 दिसंबर को समाप्त हो सकता है। 19 दिनों की अवधि में कुल 15 बैठकें होंगी।

गौरतलब है कि सामान्य तौर पर सर्वदलीय बैठक सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ही बुलाने का चलन रहा है लेकिन इस बार तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना होने के कारण इस बार बैठक दो दिसंबर को बुलाई गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version