रांची । असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति (हो भाषा) प्रक्रिया का रिजल्ट नहीं जारी किये जाने के खिलाफ एक बार फिर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. दरअसल इसी वर्ष मई माह में झारखंड हाईकोर्ट की एकल पीठ ने खढरउ को यह आदेश दिया था कि असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए लिये गये इंटरव्यू का रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी किया जाये. लेकिन इस आदेश के कई महीने बीत जाने के बाद भी खढरउ ने रिजल्ट जारी नहीं किया. जिसके बाद सरस्वती गगराई ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है. प्रार्थी ने अपनी याचिका में कहा है कि मार्च 2022 में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया गया था. लेकिन इंटरव्यू की प्रक्रिया खत्म होने और हाईकोर्ट द्वारा रिजल्ट जारी करने का आदेश पारित किये जाने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया. प्रार्थी सरस्वती गगराई की ओर से अधिवक्ता सुभाषिश रसिक सोरेन हाईकोर्ट में पक्ष रखेंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version