नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में दो बार की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सामने पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम है। फाइनल से पहले हर भारतीय फैन टीम इंडिया के चैंपियन बनने के लिए प्रार्थना कर रहा है। इस बीच सद्गुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह विश्वकप कैसे जीता जाए, पर अपना सुझाव दे रहे हैं।

सद्गुरु के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति पूछता है कि भारत कैसे विश्वकप जीते, कुछ टिप देंगे। इस पर सद्गुरु कहते हैं कि वर्ल्डकप कैसे जीता जाए, यह सोचना ही नहीं है। सिर्फ खराब गेंदों को मारो। अगर आप 1 अरब लोगों के बारे में सोचेंगे जो कप के लिए बेताब हैं, तो आप गेंद से चूक जाएंगे या यदि आप अन्य सभी काल्पनिक चीजों के बारे में सोचेंगे जो विश्व कप जीतने पर घटित होंगी, तो गेंद आपके विकेटों को गिरा देगी। तो, यह विश्व कप कैसे जीता जाए? उसके बारे में मत सोचो। गेंद को कैसे मारा जाए? विपक्षी टीम के विकेट कैसे गिराएं, आपको बस इतना ही सोचना है। सद्गुरु का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version