पटना । बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कत्याल की गिरफ्तारी पर लालू परिवार पर तंज कसा है। सम्राट ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जो लोग भी अपराधी होंगे उनकी गिरफ्तारी तय है। यदि अपराध किया है तो गिरफ्तारी होगी चाहे वह कोई भी हो।

उल्लेखनीय है कि रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में लालू परिवार पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी की टीम ने शुक्रवार को लालू के करीबी कारोबारी अमित कात्याल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अमित कात्याल ने राबड़ी सरकार के समय पटना में बीयर की फैक्टरी लगाई थी। बाद में उसने कंपनी एके इंफोसिस्टम को तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के नाम कर दिया था। अब ईडी के इस एक्शन पर बिहार की सियासत भी गरमा गई है। बिहार में सत्ताधारी दल के लोग आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव के नजदीक आते ही केंद्र सरकार विरोधियों के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version