धनबाद। व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर फायरिंग मामले में धनबाद पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दुबई में बैठे मोस्ट वांटेड अपराधी प्रिंस खान के कहने पर उनके गुर्गों ने दीपक अग्रवाल पर गोली चलाई थी। इनके पास से पांच हथियार और 15 गोली के अलावा घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है।

एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को पुलिस लाईन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कांड के अनुसंधान के लिए पुलिस की अलग अलग कुल 12 टीमें बनायी गई थी। अनुसंधान के क्रम में पहले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें राहुल सिंह, पिंटू महतो और विकास सिंह शामिल है। इन तीनों में दो जमुई और एक धनबाद के चिरकुण्डा का रहने वाला है। इनकी योजना जिले में लगातार अलग-अलग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का था।

उन्होंने बताया कि ये तीनों आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन तीनों के अलावा मोहम्मद छोटू, रिहान राजा उर्फ राजा उर्फ आर्यन खान, आतिफ अली और साहिल अंसारी को पुलिस ने केंदुआडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इस घटना के सभी आरोपित पकड़े जा चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version