मुरादाबाद। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के महानगर प्रमुख मनोज ठाकुर के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने रविवार को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए रेलवे कॉलोनी स्थित श्री मनोकामना हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना व आरती की। सभी शिवसैनिकों ने प्रार्थना की कि भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दे और 150 करोड़ भारतीयों का गर्व सिर गर्व से ऊंचा कर दे।

पूजा अर्चना व प्रार्थना करने वालों में राज्य सचिव बाबा कुशल सिंह, मंडल प्रमुख डाॅ. रामेश्वर दयाल तुरैहा, जिला प्रमुख गुड्डू सैनी, जिला अध्यक्ष भवानी सेना ठाकुर मंजू राठौर, युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति, विजय सेठ, कपिल ठाकुर, लखवीर सिंह, राजा सैनी, कासिम सैफी, बबीता सैनी आदि मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version