सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं, तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गयीं। अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें, जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद के मुंह में बवासीर हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध कर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बोलने पर पाबंदी लगायी जाये।
राहुल गांधी का बड़ा दावा, एमपी में कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमपी के नीमच में चुनावी रैली की। रैली के दौरान भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने भाजपा पर प्रहार किया। जनता से उन्होंने सवाल किया है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो आपने देखा है। यहां चोरी की होड़ मची है। राहुल गांधी ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते हैं। छोटे व्यापारी और किसान रोजगार देते हैं। इनकी सरकार में इन पर आक्रमण हुआ है। आपको नोटबंदी से कोई फायदा हुआ है। नोटबंदी का फायदा हिंदुस्तान के अरबपतियों को हुआ है। अडानी देश के सारे एयरपोर्ट ले गये। किसान बिल के खिलाफ पूरे किसान खड़े हो गये। राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते हैं। कभी मोबाइल या कैमरा के पीछे मेड इन मध्यप्रदेश देखा है। हमारी सरकार आने के बाद यहां के लाखों-करोड़ों युवा बेरोजगार नहीं रहेंगे। आपका 18 साल बर्बाद हो गया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि वह झूठ बोलते हैं। यह शर्म की बात है, मध्यप्रदेश में कोई फैक्ट्री नहीं खुली है। उनके पास जीरो शर्म है। राहुल गांधी ने कहा कि हमने पिछली बार किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था। हमने कर दिया। चुनाव के बाद गैस सिलेंडर मध्य प्रदेश में 500 रुपये हो जाएगा। हम किसानों के दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर देंगे। साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि एमपी में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी और सरकार बनायेगी। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने जब से जातिगत जनगणना की बात शुरू की है, तब से नरेंद्र मोदी कहने लगे हैं कि भारत में सिर्फ एक जाति गरीब है। उन्होंने कहा कि जब मैं जनगणना की बात करता हूं तो नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं ओबीसी हूं। वह देश में सिर्फ इकलौते ओबीसी हैं। राहुल गांधी ने कहा कि एमपी में 53 अफसर सरकार चलाते हैं, उनमें से सिर्फ एक ओबीसी है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि एमपी में कांग्रेस स्वीप करने जा रही है। भारी बहुमत के साथ हमारी सरकारी आयेगी।
कांग्रेस सत्ता के लिए सोने का महल बनाने का वादा कर सकती है, लेकिन सोना निकलेगा कहां से, आलू से: पीएम मोदी
मध्यप्रदेश के बड़वानी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले एमपी बीजेपी को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने जो संकल्प पत्र जारी किया है वह राज्य को आत्मनिर्भर बनाने वाला है। यह संकल्प पत्र आप लोगों को नयी जिंदगी देने वाला है। पीएम ने कहा कि ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है कि भाजपा जो कहती है वह पूरा करती है। बड़वानी में आदिवासी वोटर्स को साधते हुए पीएम ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का मौका हमें मिला। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस है, जो अपनी खाली तिजोरी भरने के लिए एमपी पर कब्जा करना चाहती है। पीएम मोदी को कांग्रेस वाले इसलिए गाली देते हैं कि मैं चोरी का पैसा पकड़ता हूं। मुझे ऐसा करने की प्रेरणा आपके प्रेम के कारण मिलती है। दूसरी तरफ बीजेपी है जिसका संकल्प है राष्ट्र मिशन। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता देखिए, पांच राज्य में चुनाव हैं। मुझे हर जगह जाना है, पर मैं दिवाली के दिन सीमा पर जवानों के साथ था। पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट के कारण आज दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है। आपका एक वोट मध्यप्रदेश को मजबूत बना सकता है। आप बीजेपी को मजबूत करिए मैं मध्यप्रदेश को मजबूत करूंगा। पीएम ने कहा, एमपी में एक नया नारा निकला है। कांग्रेस आई तबाही लाई। कांग्रेस सत्ता में आने के लिए सोने का महल देने की भी घोषणा कर सकती है। राहुल गांधी के एक बयान पर तंज कंसते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस, आलू से सोना निकालेगी।