रांची । मनरेगा मजदूरों के बकाया भुगतान के लिए 620 करोड़ रुपये की राशि भारत सरकार ने जारी की है. दूसरी व तीसरी किस्त की राशि दी गयी है. मनरेगा मजदूरों को दूसरी किस्त में एससी कोटा के मजदूरों के लिए 40,92,16,67 रुपये, एसटी कोटा में 72,68,76,389 रुपये व सर्वाधिक अन्य कोटा में 138,66,60,033 रुपये जारी किये गये हैं. इसी तरह तीसरी किस्त में भी एससी कोटे में 52,07,33,590 रुपये, एसटी कोटे में 99,44,60,853 रुपये व सर्वाधिक अन्य कैटेगरी में 216,84,13,666 रुपये दिए गये हैं. केंद्र के दो-दो किस्त की राशि एक साथ देने से मनरेगा मजदूरों को दीवाली गिफ्ट के रूप में केंद्र ने बकाये भुगतान का रास्ता साफ किया है. चार-पांच माह से मजदूरों का बकाया था, जिससे मनरेगा का काम प्रभावित हो रहा था. कई दफा सरकार से मजदूरी की मांग की जा रही थी. राज्य सरकार ने भी केंद्र को इस संबंध में पत्र लिखा था जिसके बाद अब मजदूरी भुगतान का रास्ता साफ हुआ है.
मनरेगा: एसटी-एससी व अन्य वर्ग के मजदूरों के बकाया भुगतान का रास्ता साफ, इतनी मिली राशि
Related Posts
Add A Comment