मांडू: मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा जंगल के समीप एनएच 33 पर मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना मे कार व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। बाद मे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों के शव को उठाकर मांडू पुलिस अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया। बताया जाता है कि मांडू जोडाकरम निवासी दीनू मांझीऔर नंदू मांझी दोनो अपने बाइक पैसन प्रो संख्या जेएच02जे/2678 में सवार होकर जोड़ाकरम से मांडू की ओर जा रहे थे, कि इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच09एभी/8229 ने बाइक को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क के दुसरे छोर पर जा गिरे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। वही प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार व बाइक दोनों सड़क के दुसरे छोर पर आ गये। वही दूसरी दुर्घटना आधे घंटे के अंतराल मे घटनास्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर एक अज्ञात कार बुजुर्ग कुचलकर रामगढ़ की ओर फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मांडूडीह निवासी गिरधारी साव 65 वर्ष अपने घर से नहा कर अपने दूसरे घर जा रहे थे। सड़क पार करने के लिए सड़क के किनारे खड़े
थे ।इसी बीच हजारीबाग से रामगढ़ की ओर जा रही अज्ञात कार ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। बाद में मांडू पुलिस शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया।

15 दिनों में हुई 6 लोगों की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा जंगल के समीप एन एच 33 पर बीते 15 दिनों के अंदर अब तक तीन सड़क दुर्घटना में 6 लोगो की मौत चुकी है। 15 दिन पूर्व टेलर और बाइक की टक्कर में मांडू के तीन युवकों की मौत हुई थी। वहीं आज दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें दो युवक जोड़ाकरम और एक बुजुर्ग मांडू डीह का था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version