रांची राजधानी रांची में चल रहे झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच को भारत जीत चुका है। भारतीय टीम की लीग में यह लगातार पांचवी जीत रही है। आज भारत सेमीफाइनल में चौथे नंबर की टीम कोरिया के साथ भिड़ेगी। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली चीन का मुकाबला जापान से होगा। पांचवें स्थान के लिए मलेशिया और थाईलैंड की टीम के बीच एक बार फिर मुकाबला होगा।