मुंबई। ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड पर वाघबील नाका इलाके में स्थित एक बंगले में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार ठाणे के घोड़बंदर रोड पर वाघबील नाका इलाके में दुमंजिला ‘माधवी निवास’ बंगले में कुल पांच लोग रहते थे। आज सुबह अचानक बंगले के पहली मंजिल पर आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे बंगले को अपने घेरे में ले लिया। हालांकि किसी तरह बंगले से तीन लोग खुद आग के घेरे से बाहर निकलने में सफल रहे। हालांकि निकलने के प्रयास में ये तीनों भी घायल हो गए। ऊपरी मंजिल पर दो लोग फंस गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह ऊपरी मंजिल पर फंसे दोनों लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अभिमन्यु माधवी और रमाबाई माधवी के रूप में की गई है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version