नवादा। नवादा साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शातिर साइबर ठग एक बगीचे में बैठ कर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से धनी फाइनेंस, इंडिया बुल्स के नाम पर सस्ते दर पर लोन आदि का प्रलोभन देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस ने छापेमारी के क्रम में इन साइबर अपराधियों के पास से 15 एंड्रॉयड मोबाइल, 27 जियो का सिम, 1 लैपटॉप, 7 डेबिट कार्ड, 17 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 1 वोटर कार्ड और 1 बैंक पासबुक को बरामद किया है।

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर साइबर ठग वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव, खानपुर और सोरहीपुर गांव और सिमरी बीघा गांव के बताए जाते हैं। नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वारसलीगंज के इलाके में बगीचे में बैठकर साइबर अपराधियों द्वारा बड़े पैमाने पर ठगी का काम ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके बाद छापेमारी अभियान चलाया गया ।पुलिस टीम लगकर छापेमारी अभियान को अंजाम दिया ।जिसके बाद 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version