भागलपुर। जिले के एकचारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर दियरा में मंगलवार को छठ घाट की साफ सफाई कर रहे छह लोग गंगा में डूब गए। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोगों को स्थानीय लोगों के मदद से सुरक्षित गंगा नदी से बाहर निकाल लिया गया है।

घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ छठ घाट पर जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों का शव को गंगा घाट से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग छठ घाट की साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। जिसको बचाने में एक-एक कर 6 बच्चे डूब गए। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।

मरने वाले की पहचान मौसम कुमारी (15), जीतन कुमार और आशुतोष कुमार शामिल है। यह सभी बच्चे एक ही परिवार के सदस्य हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जीतन कुमार अपने फुआ मौसम कुमारी के घर आया था। वह बड़ी मोहनपुर घाट पर साफ सफाई करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। हालांकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही

है।

स्थानीय लोगों का आरोप है की बड़ी मोहनपुर घाट खतरनाक है। लेकिन प्रशासन के तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है। ना ही घाट पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं‌।

उल्लेखनीय हो कि दियारा इलाके का यह सबसे बड़ा छठ घाट है। जहां पर पांच हजार से अधिक लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचते हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह हादसा हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version