नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मणिपुर में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। मणिपुर में तनाव के चलते गृह मंत्रालय ने राज्य में अपनी सुरक्षा तैनाती बढ़ाने का फैसला किया है।

सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने मणिपुर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की अतिरिक्त 50 कंपनियों को भेजने का निर्णय किया है। इसमें कुल 5,000 से अधिक जवान होंगे। इससे पहले 20 कंपनियों की तैनाती की गई थी। ऐसे में अब राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीएपीएफ की कुल 70 इकाइयां तैनात की जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में महिला और बच्चों के शव बरामद होने पर शनिवार को इम्फाल घाटी के कई जिलों में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी और कई विधायकों के आवासों पर हमला कर संपत्ति को नष्ट कर दिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर तत्काल दिल्ली लौटे और रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। उच्च स्तरीय बैठक का आज दूसरा दिन था।

इससे पहले गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बलों को मणिपुर में व्यवस्था और शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version