काठमांडू। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लमिछाने के खिलाफ रविवार को एक और अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। सहकारी घोटाला में पिछले 15 दिन से पुलिस हिरासत में चल रहे लमिछाने के नाम एक अन्य सहकारी घोटाले में यह अरेस्ट वारंट जारी हुआ है।

सहकारी बैंकों के करोड़ों रुपये को गैर कानूनी ढंग से अपने टीवी चैनल में निवेश करने के आरोप में रवि लामिछाने इस समय पोखरा पुलिस की हिरासत में हैं।उनके खिलाफ सूर्यदर्शन सहकारी बैंक में किए गए घोटाले की जांच चल रही है। बुटवल पुलिस की डीएसपी लक्ष्मी खनाल ने बताया कि सुप्रीम सहकारी बैंक में जमा रकम को गैर कानूनी ढंग से अपचलन करने के कारण रवि लामिछाने के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यह वारंट रुपंदेही जिला अदालत से जारी किया गया है। बुटवल पुलिस ने पोखरा पुलिस को रविवार को पत्र भेजकर रवि लामिछाने को सौंपने का आग्रह किया है।

दरअसल, पिछले महीने 18 अक्टूबर को काठमांडू से गिरफ्तार कर रवि लामिछाने को पोखरा भेजा गया था। जिला अदालत कास्की ने पहले 7 दिन और फिर बाद में 10 दिन की पुलिस रिमांड दी थी। रवि लामिछाने से पूछताछ का काम पूरा हो गया है लेकिन रविवार तक दीपावली की छुट्टी के कारण रवि को कोर्ट के पेश नहीं किया जा सका है। सोमवार को कोर्ट के खुलते ही रवि को अदालत में पेश किया जाएगा। अगर अदालत ने उन्हें जमानत दे दी तो उन्हें तुरंत दोबारा गिरफ्तार करके बुटवल भेजा जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version