धनबाद। धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के फकीरडीह के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, मारे गए स्कूली बच्चे थे और एक महिला थी।
बच्चे स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कर सड़क जाम को हटाने का प्रयास कर रही है। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।