रांची। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 28 अक्टूबर को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर धमकी भरा पोस्ट मिला है। इसमें विस्तारा के विमान को उड़ाने की बात कही गयी है। बता दें कि इससे पहले 22 अक्टूबर और 25 सितंबर को 2024 को भी धमकी मिली थी। इसके अलावा मई में भी धमकी मिली थी। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर अलर्ट जारी किया है। एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के सामने से मौसम विभाग कार्यालय तक सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग को खतरा बताया गया है। मैसम विज्ञान केंद्र से मिलने वाली सूचना के बाद ही रांची एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन को लेकर दिशा निर्देश जारी होता है।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी
Related Posts
Add A Comment