रांची। भाजपा नेत्री सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा कर घेरा है। जयश्री ने अपने पोस्ट में लिखा है, डॉ इरफान अंसारी ने जो लिखा है, वह न केवल भ्रामक है बल्कि एक बार फिर उनके दोहरे मापदंड और सस्ते राजनीतिक हथकंडों को उजागर करता है। वह संस्कार की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या उनको याद है कि संस्कार के नाम पर उन्होंने क्या-क्या किया है?
इरफान अंसारी ने किया हिंदू धर्म का उपहास : जयश्री सोरेन
जयश्री ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि आपने मेरे चाचा हेमंत सोरेन को भगवान राम कहकर उनकी तुलना भगवान से कर दी। लेकिन यह शब्द आपकी सुविधानुसार इस्तेमाल करने का माध्यम नहीं है। राम सिर्फ नाम नहीं, बल्कि एक आदर्श और विश्वास हैं। जब आप खुद मुसलमान हैं, तो आप अपने नेता को अल्लाह क्यों नहीं कहते। क्या आपको अपने धर्म पर भरोसा नहीं है।
आपने राम का नाम लेकर न केवल हिंदू धर्म का उपहास किया, बल्कि यह दिखाया कि आपके लिए धर्म केवल एक राजनीतिक औजार है। जयश्री ने कहा, इरफान अंसारी, संस्कार और आदर्शों की बात करने से पहले महिलाओं का सम्मान करना सीखें, अपने धर्म व आचरण में ईमानदारी लायें और सस्ती राजनीति व झूठे आरोप लगाकर अपने राजनीतिक करियर को बनाने की कोशिश बंद करें।
झारखंड की जनता सच्चाई जानती है और सही निर्णय लेगी। आपकी इन हरकतों से न तो हमारे परिवार की छवि धूमिल होगी और न ही आपके झूठ के आधार पर कोई आपका साथ देगा। एक दिन आपका असली चेहरा सब देखेंगे। बता दें कि जयश्री ने यह पोस्ट डॉ इरफान अंसारी के उस पोस्ट के जवाब में किया है, जिस पोस्ट में इरफान ने सीता सोरेन को लेकर कई बातें कही हैं।