कई महीनों से बुजुर्गों, विधवा बहनों और दिव्यांग साथियों की पेंशन यह सरकार रोक कर बैठी है
रांची। बरहेट में भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम के पक्ष में मंगलवार को पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने लोगों से समर्थन मांगा। उनके साथ अमर शहीद वीर सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया। चंपाई ने मौके पर कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के दुस्साहस को इसी बात से समझा जा सकता है कि इसी बरहेट में कई जगह आदिवासियों की जमीन पर कब्जा हुआ है। एक आदिवासी साथी की पांच बीघा जमीन छीन कर उस पर कब्रिस्तान बना दिया गया है। ऐसे और उदाहरण हैं। पिछले कई महीनों से बुजुर्गों, विधवा बहनों एवं दिव्यांग साथियों की पेंशन यह सरकार रोक कर बैठी है। इस सरकार के खिलाफ जमीनी स्तर पर काफी नाराजगी है। जिस मंईयां योजना एवं 200 यूनिट मुफ्त बिजली का ये लोग ढोल पीट रहे हैं, वह उनके कार्यकाल में शुरू हुई थी। चंपाई ने कहा कि इस बार परिवर्तन तय है और संथाल परगना की पावन भूमि तथा यहां की जनता उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version