कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र से और 2335 प्राथमिक स्कूलों में कक्षा पांच की पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि यह निर्णय बालकों के लिए निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत लिया गया है।

अभी तक लगभग 18 हजार प्राथमिक स्कूलों में कक्षा पांच शुरू की जा चुकी है। अब इन 2335 स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आवश्यक कदम उठाएं ताकि जनवरी 2025 से कक्षा पांच का संचालन संभव हो सके। इस कदम के बाद भी राज्य संचालित और राज्य सहायताप्राप्त 29 हजार प्राथमिक स्कूलों में कक्षा पांच की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में शेष स्कूलों में भी धीरे-धीरे कक्षा पांच की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पहले प्राथमिक स्कूलों में केवल कक्षा एक से चार तक की पढ़ाई होती थी और कक्षा पांच को माध्यमिक शिक्षा का हिस्सा माना जाता था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version