रामगढ़। डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने बुधवार को छत्तरमांडू मांडू उच्च विद्यालय के बूथ नंबर 109 पर कतार में खड़े होकर मतदान किया। साथ ही रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील भी की।

डीसी ने कहा कि अभी तक मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। जितने भी बचे हुए मतदाता हैं, वह घर से निकलें और मताधिकार का प्रयोग करें‌। उन्होंने बताया कि महिला बूथों पर भी कतार लगी हुई है। मॉडल बूथ पर भी मतदाताओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। लोकतंत्र के इस उत्सव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version