नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व विधायक नारायण उर्फ भुलई भाई के निधन को राजनीति और समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

प्रधानमंत्री ने नारायण के साथ अपनी पुरानी तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “राजनीति और समाज सेवा में अमूल्य योगदान देने वाले नारायण जी का देहावसान एक अपूरणीय क्षति है। वे भाजपा के सबसे पुराने और कर्मठ कार्यकर्ताओं में शामिल रहे हैं, जिन्हें हम भुलई भाई के नाम से भी जानते हैं। जन कल्याण से जुड़े उनके कार्यों को सदैव याद किया जाएगा। शोक की इस घड़ी में मैं उनके प्रशंसकों और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति!”

उल्लेखनीय है कि भाजपा के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता भुलई भाई का 111 वर्ष की आयु में गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे कुशीनगर जिले के कप्तानगंज में निधन हो गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version