हजारीबाग। बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह कोलकाता से पटना जा रही एक सवारी बस (वैशाली बस) के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं 25 अन्य घायल हो गए।
इस पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि यह दुर्घटना दुःखद है। वहीं सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है। उन्होंने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को आवश्यक सहयोग और बेहतर इलाज के लिए तत्काल चिकित्सकों को निर्देशित किया है।