रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने राज्स्थान कैडर के एक आइपीएस अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने आइपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को निलंबित कर दिया है। किशन सहाय मीणा पर आयोग से बिना अनुमति के चुनाव ड्यूटी छोड़ने का आरोप है। उन्हें गुमला में पुलिस आॅब्जर्वर के तौर पर तैनात किया गया था। लेकिन वे चुनाव आयोग की अनुमति के बिना झारखंड से जयपुर लैट आये। झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार ने किशन सहाय मीणा के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आयोग ने उन्हें गुमला में पुलिस आॅब्जर्वर के तौर पर तैनात किया था। लेकिन वे बीमार होने की बात कह कर जयपुर लौट गये। हालांकि उन्हें आयोग की ओर से जाने की अनुमति नहीं मिली थी। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल किशन मीणा की जगह दूसरे पुलिस आॅब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है।