फारबिसगंज/अररिया। गोधरा कांड पर बनी हालिया रिलीज़ फ़िल्म साबरमती रिपोर्ट का जिला भाजपा कार्यालय में प्रसारण किया गया, जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा की उपस्थिति में आयोजित इस प्रसारण समारोह सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ समाजसेवी अजय झा एवं फ़िल्म जगत के जाने माने कलाकार फूल सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फ़िल्म की झलक देखने के पश्चात सांसद ने कहा कि देश की जनता को सच जानना ज़रूरी है, खासकर उन सबके लिए जो झूठ को सच मानते रहे। गोधरा कांड पर फेक नैरेटिव को उजागर करती साबरमती रिपोर्ट देखकर जानने का मौका मिला की कैसे अब तक झूठ को सच बनाकर बेचा गया। ज़रूर देखिए और जानिये कैसे एक वर्ग आपकी भावनाओ से अब तक खेलता रहा… जो सच जानना और समझना चाहते हैं वो इस फ़िल्म को जरूर देखें

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version