सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के एसएफ रोड में गुरुवार तड़के भीषण अग्निकांड में पांच दुकान जलकर राख हो गई है। अग्निकांड की घटना में कुछ समय के लिए इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तड़के ढाई से तीन बजे तेज धमाके के बाद दुकान से आग की लपटों को बिरयानी की दुकान से उठते हुए देखा गया। लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा बिरयानी की दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लगी है। इधर, सूचना पर दमकल की तीन इंजन मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में बिरयानी और फर्नीचर सहित तीन अन्य दुकान जल गई। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल विभाग और सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने अग्निकांड की जांच शुरू कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version