कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने हाल ही में कोलकाता के नारकेलडांगा और हावड़ा में काली पूजा के दौरान हुए दंगों के मद्देनजर राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

राज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, विपक्षी दलों और नागरिकों की ओर से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई गई है। इसके बाद ही राज्यपाल ने राज्य सरकार से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज भवन की ओर से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर बताया गया है कि विपक्षी दलों और नागरिकों की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताए जाने के बाद राज भवन ने राज्य सरकार से हिंसा की रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नारकेलडांगा में बाइक पार्किंग को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह घटना काली पूजा विसर्जन जुलूस के कारण नहीं, बल्कि पार्किंग विवाद से उपजी थी। पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप करते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया और विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

घटना के बाद राज्यपाल ने राज्य सरकार से इस मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है और अधिकारियों को आगामी पर्वों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version