पलामू। असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को झारखंड के चैनपुर के किन्नी में डालटनगंज-भंडरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार आलोक चौरसिया के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा।

हिमंता ने कहा कि वोट बैंक के लिए राज्य में सरहद पार से घुसपैठ कराई जा रही है और यहां के युवाओं की नौकरी खतरे में डाली जा रही है। भाजपा की सरकार बना दें, घुसपैठ तो दूर की बात है सरहद के पार से परिंदा भी पर नहीं फैला सकेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में किसी घुसपैठिए को टिकने नहीं देगी। आज सरकार के समर्थन से घुसपैठिये आदिवासी युवतियों से शादी कर रहे हैं और दान पत्र से भूमि हड़प रहे हैं। उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। इस घुसपैठ को रोकने का दम केवल बीजेपी में है। झारखंड में रोटी, माटी और बेटी तीनों की सुरक्षा बीजेपी करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने घोषणा पत्र को पूरा करना जानती है। 50 प्रतिशत वादे पूरा कर चुकी है। झारखंड में सरकार बनते ही खाली पड़े तीन लाख पदों पर बहाली करेगी। बालू को फ्री किया जाएगा।

आलोक चौरसिया ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो विकास के मुद्दों को लेकर प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करना हमारी प्राथमिकता है। 13 नवंबर को भाजपा को अपना कीमती वोट देकर क्षेत्र के विकास में सहयोग दें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version