भागलपुर। जिले के सुलतानगंज थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष प्रिय रंजन और अंचल पदाधिकारी रवि कुमार की उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया। जिसमें सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के जमीन विवाद के कई मामले पहुंचे। जिसका निष्पादन किया गया। नगर परिषद सुलतानगंज क्षेत्र के वार्ड 8 के मिर्जागांव महतो बाबा स्थान के पास बिहार सरकार के जमीन पर आम रास्ता को ठाकुर मंडल एवं इनके सहयोगी के द्वारा अतिक्रमण किए जाने के मामले में अंचल पदाधिकारी रवि कुमार ने कागजात की जांच की। बिहार सरकार के रास्ते के जमीन पर अतिक्रमण, जमाबंदी, मोटेशन करने पर अंचल पदाधिकारी रवि कुमार तत्काल स्थल जांच करते हुए बताया कि रास्ते का विवाद चल रहा है। स्थल जांच किया गया। जल्द ही केस का निष्पादन किया जाएगा‌। इस दौरान काफी संख्या में फरियादी और कर्मचारी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version