रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लंबे समय तक राज्य की जनता चुनाव में व्यस्त रही। अब साल के अंत में नयी सरकार बन कर आएगी। सुप्रियो ने कहा, गांव के मुकाबले शहर में वोटिंग कम हुई है। गांव के मुकाबले शहर के लोगों की अपेक्षाएं ज्यादा रहती हैं लेकिन जब वोट करने का समय आता है तब गायब हो जाते हैं। कहा कि ये चिंता का विषय है। उन्होंने 59 सीटों पर जीत का दावा किया है।

जेएमएम नेता ने आगे कहा, जो बुद्धजीवी ज्यादा बोलते हैं वही लोग वोट नहीं करते हैं। कहा कि चुनाव समाप्त होने के बाद कुछ प्रायोजित सर्वे भी मीडिया में आये हैं। कहा, मेरे पास जो सर्वे है इसके मुताबिक 11 जिलों में भाजपा का खाता तक नहीं खुलने वाला है। बाकी जिलों में भी जबरदस्त टक्कर होगी। कहा कि 59 सीटें जीतकर हेमंत सोरेन की सरकार वापसी कर रही है, ये तय है। सुप्रियो ने कहा, राजमहल, सारठ, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, सिमरिया, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, घाटशिला, जुगसलाई, जमशेदपुर, सरायकेला जैसे 59 ऐसे विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं।

कहा कि तरह-तरह के सर्वे आ रहे हैं। इनका एक मकसद सट्टा बाजार को प्रभावित करना भी होता है। कहा कि 24 जिलों में से 11 जिलों में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। कहा कि हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं, ऐसा आंकड़े बता रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version