रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व सीएम और धनवार सीट से भाजपा कैंडिडेट बाबूलाल मरांडी की वोटिंग पर सवाल उठाया है। इस संबंध में गिरिडीह डीसी सह जिला निवार्ची पदाधिकारी को लिखित शिकायत भी की है। इसमें पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि 20 नवंबर को संपन्न हो रहे धनवार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा कैंडिडेट बाबूलाल मरांडी ने मतदान के दौरान अपनी तस्वीर खिंचवाई है और इसे सार्वजनिक भी किया है। यह पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता के विरूद्ध है। एक मतदाता के तौर पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 का उल्लंघन है। गिरिडीह डीसी से अपील करते झामुमो ने कहा है कि इस संबंध में जांच कर कार्रवाई की जाए। झामुमो ने बाबूलाल द्वारा जारी किए गये फोटो को भी आवेदन के साथ गिरिडीह डीसी को दिया है।