रांची। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी रांची के जिला स्कूल परिसर में छठ उपयोगी सामानों की दुकानें सज गई हैं। जिला स्कूल मैदान में वर्षों से तीन दिवसीय बाजार सजता आ रहा है। यहां 250 से 300 लोग गांव, प्रखंड, पंचायात, ब्लॉक के लोग अपनी दुकाने लगाने पहुंचते हैं। खरीदार भी पहुंचने लगे हैं। इस बाजार में हिंदु, मुस्लिम, आदिवासी सभी वर्ग समुदाय के लोगों ने आस्था के महापर्व छठ पर दुकानों को सजाया है।

क्या कहते हैं दुकानदार
छोटू कुमार गागल बेच रहे हैं। दो पीस गागल की कीमत 60 रुपये है। बिक्री आज से ही शुरू हो गई है। भोला साव सुखदेव नगर चूना भट्टा निवासी नारियल बेच रहे हैं। दो नारियल 70-80 रुपये में बेंच रहे है। उन्होंने कहा कि 30 साल से यह काम कर रहा हूं। छठ को लेकर बाहर से बाहर से नारियल मंगवाता हूं और बेचने का काम करता हूं। बिक्री शुरू हो गई है। संतोष कुमार अपर बाजार के गाड़ी खाना के रहने वाले हैं। पिछले पांच साल से पूजा के सामग्री का दुकान जिला स्कूल परिसर में लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखरोट एक पीस तीन रुपये, जाफर एक पीस तीन रुपये, सुपारी एक पीस एक रुपये, कमल गट्टा एक पीस एक रुपये, पिस्ता बादाम एक रुपये एक पीस, किशमिश 200-300 रुपये एक किलो, काजू 600-800 रुपये एक किलो, छुहारा 350-400 रुपये एक किलो, एक बंडल अलता पत्ता पांच रुपये, मखाना 700 रुपये किलो, बड़ी इलायची एक पीस एक रुपये में बेंच रहे है। बिक्री शुरू हो गई है।

कैलाश सिंह किशोरगंज निवासी सूप और दौरा बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्पेशल सूप एक पीस 200 रुपये, नॉर्मल सूप एक पीस 120 रुपये, लकड़ी का पंखा एक पीस 50 रुपये, सुपली एक पीस 80 रुपये, मजबूत दौरा एक पीस 650 रुपये, छोटा दौरा एक पीस 350 रुपये, डाला बड़ा एक पीस 350 पीस, डाला छोटा एक पीस 250 रुपये, डाला चौड़ा एक पीस 170 रुपये में बेच रहे हैं। बिक्री शुरू हो गयी है। नुदरत रेन डेली मार्केट निवासी ने कहा कि जिला स्कूल परिसर में पिछले कई वर्षों से फल का दुकान लगा रहा हूं। बिक्री शुरू हो गयी है लेकिन ज्यादा नहीं हो रही है। पप्पू कुमार गुप्ता ने कहा कि उनके पिता राम अवतार गुप्ता भी आम का लकड़ी बेचा करते थे। वह भी छठ पर्व पर आम का लकड़ी बेचने का काम करते हैं। एक किलो आम का लकड़ी 40 रुपये में बेच रहे हैं।

छठ के फल दर प्रति किलो

पानीफल- 80 रु

शरीफा- 100 रु

आंवला- 100 रु

शकरकंद- 80 रु

पनौरा- 400 रु

कबरंगा- 300 रु

मूली- 80-100 रु

डंभा- 100 रु जोड़ा

नारीयल सूखा-70-80 रु जोड़ा

गाजर- 100 रु

हलदी कच्चा- 50 रु

मोमफली- 100 रु

सेब- 100-150 रु

सेब पेटी- 500-850 रु

संतरा- 60 रु

संतरा पेटी- 250-400 रु

अनानास- 70 रु पीस

केला दर्जन- 60 रु

केला कांदी- 500-800 रु

गन्ना- 40-60 रु पीस

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version