गोड्डा। गोड्डा में चुनावी सभा को संबेधित करते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झोपड़ी में रहने वाले हर परिवार को बीजेपी-एनडीए सरकार पक्का घर देगी। ये मोदी की गारंटी है। झारखंड में गरीब को पक्का घर भी मिलेगा, उसमें पानी का नल भी मिलेगा और मुफ्त गैस कनेक्शन भी मिलेगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि हम भाजपा आपका बिजली का बिल जीरो करने वाली है। हम हर घर को 75 हजार से 80 हजार रुपये सोलर पैनल लगाने के लिए देंगे। उससे जो बिजली पैदा होगी, उसमें से आपकी बिजली जीरो बिल वाली होगी और जो आपकी जरूरत से ज्यादा बिजली होगी, तो सरकार आपकी बिजली खरीदेगी। मोदी ने कहा रैली में जहां भी मेरी नजर पहुंच रही है वहां लोग ही लोग हैं। मुझे चुनाव का नतीजा यहां दिखाई दे रहा है। ये झारखंड में भाजपा की जीत की गारंटी मैं देख रहा हूं। यहां जिस नेता के घर से नोटों के पहाड़ मिले, उसके परिवार के सदस्य को ही इन्होंने (झामुमो-कांग्रेस ने) टिकट दे दिया। इन्होंने आपके घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है। ये सोचते हैं कि झामुमो-कांग्रेस कुछ भी करे, कितनी ही लूट मचायें, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। मेरे झारखंड के भाई-बहनों को ही इनके इस अहंकार और भ्रम को तोड़ना है।
झोपड़ी में रहने वाले हर परिवार को पक्का घर, गैस भी मुफ्त मिलेगी : नरेंद्र मोदी
Previous Articleइंडी गठबंधन दोबारा बनायेगी सरकार : सुप्रियो
Next Article आग लगने से कई लाख की संपत्ति जलकर नष्ट
Related Posts
Add A Comment