धनबाद। झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 20 नवंबर मतदान डाले जाएंगे। ऐसे में निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपन्न कराने के लिए धनबाद जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी की 63 एवं एसएसटी की 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार कड़ाई से जांच अभियान चला रही है। इस कड़ी में मंगलवार सुबह नौ बजे चिरकुंडा थाना क्षेत्र में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक महिन्द्र पिकअप वैन से एक लाख रुपये नकदी बरामद किया है।

इस संबंध में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि आज सुबह चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर नदी चेक पोस्ट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान पश्चिम बंगाल के आसनसोल से झारखंड में प्रवेश कर रही एक महिन्द्रा पिकअप संख्या (डब्ल्यूबी 37 डी 6008) की जांच की गई। जांच के क्रम में वाहन से एक लाख रुपये नकदी बरामद हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version