रांची। सालों से अटके पिस्का आरओबी के काम में फिर से देरी हो गयी। अक्टूबर 2024 तक इसका निर्माण पूरा करना था, लेकिन महज 24 फीसदी ही काम पूरा हो पाया है। अब एनएचएआइ इसे महत्वपूर्ण आरओबी ब्रिज और एप्रोच रोड बनाने के लिए भारत सरकार से अतिरिक्त समय की मांग कर रहा है। रांची जिले के अंतर्गत नेशनल हाइवे 23 इटकी रोड में पिसका आरओबी के निर्माण की मंजूरी दी गयी, लेकिन काम 2023 में ही प्रारंभ हुआ और अक्टूबर 2024 तक पूरा करना था, लेकिन परियोजना में विलंब हो गया।
1.2 किमी आरओबी के साथ एप्रोच रोड बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की समस्या आयी, कई दफा जिला प्रशासन से अनुरोध करने के बाद एक किमी जमीन अब काम के लिए उपलब्ध है। वहीं 0.2 किमी जमीन में अब भी बाधा है, यह क्लीयर नहीं हुआ है। एनएचएआइ ने उक्त जमीन को समय पर कलीयर कराने को कहा है, रैयतों को जमीन के बदले मुआवजा वितरण कराने को भी कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार एनएचएआइ ने 198 दिनों का समय का एक्सटेंशन मांगा है। इस ब्रिज को 25 अप्रैल 2025 तक पूरा करने के लिए संवेदक और इंजीनियरों के तरफ से इस समयावधि की मांग की गयी है, जिसे प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को प्रेषित किया है।