नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में छह देशों के राजदूतों और उपायुक्तों के परिचयपत्र स्वीकार किए। इनमें स्विट्जरलैंड, जॉर्डन, पापुआ न्यू गिनी, दक्षिण अफ्रीका, म्यांमार और मिस्र के राजदूत और उच्चायुक्त शामिल हैं।

राष्ट्रपति भवन से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में स्विट्ज़रलैंड की राजदूत माया टिसफी, जॉर्डन के राजदूत यूसुफ मुस्तफा अली अब्देल गनी, पापुआ न्यू गिनी के उच्चायुक्त विंसेंट सुमाले और दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के उच्चायुक्त प्रो अनिल सूकलाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये। इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मू ने म्यांमार के राजदूत जॉ ओओ तथा मिस्र के राजदूत कामेल जायद कामेल गलाल से परिचय पत्र प्राप्त किए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version