नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और बिहार की लोक आस्था का पर्व छठ मंगलवार को नहाय खाए से शुरू हो गया है जो की आठ नवंबर तक चलेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से शुरु छठ महापर्व की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है । उन्होंने छठ पर्व अनुष्ठान के सफलतापूर्वक संपन्न होने की कामना भी की ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन । छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है।

उल्लेखनीय है कि छठ महापर्व नहाय खाए से शुरु होकर चार दिनों तक चलने वाला पर्व है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version