रांची। पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत पूज्य प्रकाश को झारखंड सीआइडी का एसपी बनाया गया है। डीजीपी के आदेश के बाद आइजी मानवाधिकार ने यह आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि पदस्थापन के इस प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग की सहमति प्राप्त है। गौरतलब है कि बीते दिनों बोकारो एसपी के पद पर पदस्थापित रहे पूज्य प्रकाश का स्वास्थ्य के कारणों तबादला कर दिया गया था।