लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

बोर्ड ने कहा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को संपन्न लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि कि प्राप्तांकों की श्रेष्ठ और आरक्षण के लंबवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण अभिलेखों की समीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण के लिए अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की सूची एवं विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट uppb.gov.in पर जारी करी की गयी है।

उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा विभिन्न पाॅलियों में करायी गयी थी। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत लगभग 48 लाख अभ्यर्थियों में से 32 लाख युवक ही शामिल हुए थो। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version