फारबिसगंज/अररिया। अररिया राजद आरक्षण को लेकर करेगी 28 को करेगी धरना प्रदर्शन।वही, अररिया राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा की राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की प्रेरणा व युवा नेता तेजस्वी यादव के संघर्षशील नेतृत्व में राजद यह प्रतिज्ञा लेता है कि हम हर कीमत पर संवैधानिक मूल्यों व आदर्शों की रक्षा करेंगे। हमने संविधान व उसमें वर्णित सरोकारों के लिए अत्यंत अल्प अवधि में बड़ी मंजिलें हासिल की है।

देश में पहली बार तेजस्वी यादव की पहल पर बिहार में जातिगत सर्वेक्षण का कार्य त्वरित गति से करवाया गया। देश में मौजूदा केंद्र सरकार अपनी संविधान विरोधी सोच और मानसिकता पर काम कर रही है। आरक्षण व्यवस्था व आरक्षित कोटे को समाप्त किया जा रहा है।

व्यवसायीकरण के माध्यम से हाशिये के समुदायों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इन संस्थाओं तक पहुंचने से वंचित किया जा रहा है। वंचित-बहुजन समाज को गोलबंद करते हुए राजद पूर्व की भांति इस लड़ाई को मुकम्मल अंजाम तक ले जायेगा। वही, इस मौके पर जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू, सुशील विश्वास,राशिद मुश्ताक रूमी,अंजर आलम आदि नेता मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version