अररिया। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया वार्ड संख्या आठ जामा मस्जिद के समीप बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक कर्मचारी से दो लाख 15 हजार 685 रुपये लूट लिए।घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश पैसे लेकर भागने में कामयाब हो गए।सूचना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह अन्य पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।

पुलिस अगल बगल घरों में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगालने में जुटी है।बंधन बैंक कर्मचारी भागकोहलिया पंचायत के वार्ड संख्या सात के स्वयं सहायता समूह की महिला से किस्त की राशि की वसूली कर गोढ़ीयारी चौक स्थित बंधन बैंक शाखा की ओर जा रहे थे।तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।घटना की पुष्टि बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक पूर्णेंदु आर्या ने भी की।

बताया जाता है कि बंधन बैंक के गोढ़ीयारी चौक स्थित शाखा के संपर्क पदाधिकारी (आरओ) के पद पर काबिज आशीष कुमार झा पिता भोला झा,जो अररिया नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड संख्या आठ का रहने वाला है।वह भागकोहलिया वार्ड संख्या सात में महिलाओं से स्वयं सहायता समूह के रूप में दिए गए ऋण के किस्त की वसूली कर शाखा की ओर लौट रहे थे।भागकोहलिया वार्ड संख्या आठ स्थित जामा मस्जिद के पास होंडा साइन पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते हुए पहले उन्हें रोका और फिर पिस्टल की नोंक पर उनके बाइक के डिक्की में रखे दो लाख 15 हजार 685 रूपये वाले बैग को लूटकर चलते बने।

घटना के बाद पीड़ित बंधन बैंक कर्मचारी ने शाखा के अधिकारी समेत थाना पुलिस को मामले की सूचना दी,जिसके बाद मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह अन्य पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए।पुलिस अगल बगल के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाल रही है।वहीं थाना में पीड़ित बैंक कर्मचारी के द्वारा घटित घटना को लेकर लिखित शिकायत दी गई है।पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा ले रही है।एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जल्द ही मामले की उद्भेदन कर लिए जाने और बदमाशों की गिरफ्तारी कर लेने का दावा किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version