रांची। बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के समर्थक व संगठन के सचिव आनंद विश्वकर्मा पर रविवार की देर रात बरडीहा थाना क्षेत्र के कुनरहे मोड़ पर हमला किया गया। अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी में आग लगा दी। इस हमले में आनंद बाल-बाल बच गए। उन्होंने गाड़ी से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन उनकी गाड़ी पूरी तरह जल कर खाक हो गई। सोमवार की सुबह जब ब्रह्मदेव प्रसाद के समर्थकों को घटना की जानकारी मिली तो सभी आक्रोशित हो गए। घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। घटना को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार आनंद विश्वकर्मा बरडीहा इलाके से चुनाव प्रचार कर मझिआंव लौट रहे थे, इसी बीच रात करीब 12 बजे कुनरहे मोड़ पर उनपर हमला हुआ। हमले में तो वह बचे गए लेकिन गाड़ी पूरी तरह जल गई। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी क्षेत्र में हो रही है। कुछ लोग इसे हमला तो कुछ इसे सहानुभूति लेने का मामला भी बता रहे हैं। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।