लातेहार। लातेहार पुलिस ने रिमांड पर लिए गए नक्सली अभय गंझू के निशानदेही पर छापामारी कर बुधवार को तीन राइफल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद करने में सफलता पाई।

बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि गत जुलाई माह में हेरहंज थाना क्षेत्र के जंगल में टीएसपीसी के नक्सलियों के द्वारा दो ट्रकों में आग लगा दी गयी थी। इस मामले में टीएसपीसी नक्सली संगठन के जोनल कमांडर अभय गंझू समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी बीच 29 अक्टूबर को अभय की गिरफ्तारी हो गई। न्यायालय के आदेश पर लातेहार पुलिस ने अभय को रिमांड पर लेकर पूछताछ आरंभ की । पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने छापामारी अभियान चलाई तो नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए तीन राइफल और 272 गोलियां बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा छापामारी अभियान जारी है। छापामारी अभियान में हेरहंज थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version