जेएमएम की सरकार सहारा निवेशकों का पैसा दिलायेगी
रांची। जेएमएम के केंद्रीय सचिव विनोद कुमार पांडेय ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर सहारा निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने का आरोप लगाया। पांडेय ने कहा कि बीजेपी की ओर से हाल के दिनों में अखबारों में एक विज्ञापन दिया गया। इस विज्ञापन में बीजेपी की ओर से वादा किया गया है कि सहारा निवेशकों को पैसा जल्द से जल्द वापस किया जायेगा। पांडेय ने कहा कि सहारा निवेशकों का पैसा दिलाने का मामला जिस मंत्रालय में आता है, वो मंत्रालय अमित शाह के मंत्रालय के अधीन आता है। कहा कि घोटाले का ये मामला सहकारिता विभाग से जुड़ा हुआ है और सहकारिता विभाग अमित शाह के मंत्रालय के अधीन है।
जेएमएम नेता ने आगे कहा कि सहारा में झारखंड के लगभग 1.50 करोड़ लोगों ने निवेश किया है। ये राशि लगभग 20 हजार करोड़ होती है। साथ ही इसमें अगर ब्याज जोड़ दिया जाये तो ये राशि बढ़कर 40 हजार करोड़ हो जाती है। कहा कि इसमें निवेश करने वाले कई लोगों ने आत्महत्या कर ली। झारखंड में कुछ लोगों की जान पैसा डूबने से सदमे में चली गयी। लेकिन बीजेपी की ओर से अभी चुनाव के समय इसे लौटान की घोषणा की जा रही है। पांडेय ने आगे कहा कि इसी अमित शाह ने 19 जुलाई 2023 में घोषणा की थी सहारा निवेशकों को पैसा 4 महीने में लौटा दिया जायेगा। लेकिन आजतक सहारा निवेशकों का पैसा नहीं मिला।
पांडेय ने कहा कि इस बीच बीजेपी की सरकार की ओर से एक पोर्टल बनाकर निवेशकों को इसमें आवेदन करने के लिए कहा गया। लेकिन 99 फीसद आवदेन रिजेक्ट कर दिये गये। नाम मात्र के लोगों को पैसा दिये जाने की जानकारी मिली है। कहा कि ये सब तब हुआ जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बीजेपी सरकार को फटकार लगायी। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा की प्रॉपर्टी को बेचकर 25000 करोड़ रुपये जमा किये गये। इसी पैसे को पोर्टल में आये आवेदन के जरिये लोगों को लौटाना था। लेकिन ये भी नहीं लौटाया गया। 99 फीसद आवेदन रद्द कर दिये गये। कहा कि एक बार फिर साबित हुआ कि बीजेपी जुमलेबाजों की पार्टी है। ये जुमलेबाज लोग हैं। अभी चुनाव का समय आया तो इनको सहारा निवेशकों का पैसा याद आया और लोगों की पीड़ा समझ में आयी। पांडेय ने कहा कि जेएमएम की सरकार सहारा निवेशकों का पैसा दिलायेगी। सहारा निवेशकों के साथ हर तरह की लड़ाई लड़ेगी। चाहे ये लड़ाई संसद में लड़नी पड़े, सड़क पर लड़नी पड़े या कोर्ट में जाना पड़े। कहा कि सहारा निवेशकों को पैसा वापस दिलाने तक हमारी सरकार उनके साथ खड़ा रहेगी। कहा सहारा निवेशकों को जेएमएम आश्वस्त करना चाहता है कि उनका पैसा वापस दिलाने तक हम चैन से नहीं रहेंगे। ये मोर्चा का वादा है। बता दें कि आज की इस प्रेस वार्ता में विनोद पांडेय के साथ सहारा के दो निवेशक भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कैसे उनके साथ धोखाधड़ी की गयी। लेकिन पैसा नहीं मिला है।