पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में शुरू हो गई। सुबह आठ बजे जैसे ही काउंटिंग प्रारंभ हुई, परिसर में चुनावी हलचल बढ़ गई। जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी मतगणना स्थल पहुंचकर व्यवस्था की समीक्षा कर चुके हैं। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच गिनती सुचारू रूप से जारी है और शुरुआती रुझान कुछ ही देर में सामने आने की उम्मीद है।
मतगणना के लिए कुल 15 टेबल लगाए गए हैं, जहां 20 राउंड में वोटों की गिनती शुरू हो गई है । त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। 45 सीसीटीवी की निगरानी में पूरी काउंटिंग हो रही है। मतगणना स्थल पर बगैर पास के एंट्री नहीं है।
दोपहर बाद परिणाम घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे और आज उनकी राजनीतिक किस्मत का फैसला होने वाला है।
मुख्य मुकाबला झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन और भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के बीच माना जा रहा है। सोमेश चंद्र सोरेन पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चंपाई सोरेन के बेटे हैं। स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन के बाद ही यह सीट खाली हुई थी, जिसके लिए उपचुनाव कराया गया।

