पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिम सिंहभूम जिले के झींकपानी थाना अंतर्गत चाडाबासा गांव में उत्पाद विभाग ने गुरुवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में सैकड़ों लीटर तैयार अवैध शराब, बड़ी मात्रा में स्प्रिट, खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर और अन्य सामग्री जब्त की गई। मौके पर मौजूद फैक्ट्री को उत्पाद विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
इस संबंध में चाईबासा उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब चार बजे विभाग की टीम झींकपानी थाना क्षेत्र के चाडाबासा गांव पहुंची। ग्रामीण इलाके के बीच एक पुराने घर में अवैध शराब निर्माण की गतिविधियों की पुष्टि होने पर टीम ने छापेमारी शुरू की।
तलाशी के दौरान घर के भीतर शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री पाई गई, जहां से 101 पेटी तैयार अवैध शराब, लगभग 500 लीटर स्प्रिट, हजारों खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर और पैकिंग सामग्री बरामद की गई।
अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 20 से 22 लाख रुपये आंकी गई है। फैक्ट्री का संचालन कौन कर रहा था, इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच जारी है। उत्पाद विभाग ने घटनास्थल से कई संदिग्ध वस्तुएं और दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
टीम में उत्पाद निरीक्षक, झींकपानी थाना पुलिस, सशस्त्र बलों के जवान और अन्य अधिकारी शामिल थे। बताया गया कि यह फैक्ट्री लंबे समय से इलाके में अवैध शराब की सप्लाई कर रही थी। आसपास के गांवों में भी इस गिरोह के नेटवर्क के फैलाव की जांच की जा रही है।
उत्पाद विभाग ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

