बरवाडीह। पलामू टाइगर रिजर्व के लुकुमखाड़ के बुचीदाड़ी गांव के एक कुएं के समीप जंगली हाथी का शव बरामद हुआ है।सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।लेकिन हाथी की मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।मृत हाथी के पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सक लातेहार से डॉ हरिहर प्रसाद,बेतला डॉ मीरा कुमारडी बरवाडीह से डॉ सुरेश कुमार व अन्य टीम को घटनास्थल पर पहुँच गई है।दरअसल वन विभाग की टीम को बुधवार को सूचना मिली कि पलामू टाइगर रिजर्व के बुचीदाड़ी गांव के पास धान के खेत के बगल में एक जंगली हाथी की मौत हो गई है।सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हुई और डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकान्त जैना रेंजर अजय टोप्पो खुद घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।और पूरी घटनास्थल के आस पास की वीडियोग्राफी कराते है।हर एक बिंदु पर गहनता से जांच कर रहे है।

पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने की पुष्टि
इधर, इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकान्त जैना ने बताया कि हाथी की तो मौत हुई है।पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हाथी की मौत कैसे हुई है.

बिना दांत वाला है हाथी
बताया जाता है कि जो हाथी मृत अवस्था में पाया गया है उस प्रजाति के हाथी के दांत नहीं होते हैं. बेतला क्षेत्र में इस प्रकार के हाथी पाए जाते हैं. हालांकि हाथी की मौत कैसे हुई, इसकी पुष्टि तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी, लेकिन धान के खेत के पास हाथी का शव मिलने से कई प्रकार की संभावनाएं भी उत्पन्न होने लगी है।सबसे बड़ी बात अगर की जाए तो बेतला नेशनल पार्क से महज पांच किलोमीटर के अंतराल में हाथी की मौत हो जाना कईं सवाल को खड़ा कर रहा है।अब देखना होगा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या नजर आ रहा है।उधर आये दिन जंगली जानवरों की मौत होना और अब तक स्प्ष्ट नही हो पाना कईं सवाल को खड़ा करता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version